इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
जलालपुर अम्बेडकर नगर। नौकरी से सेवानिवृत होने से पूर्व कर्मचारी जहाँ अपने भविष्य की योजना बनाना शुरू कर देते हैं, वही जलालपुर नगर पालिका में तैनात वरिष्ठ लिपिक सेवानिवृत्त होने के नौ दिन बाद भी कार्यालय का मोह नहीं छोड़ पा रहा है। हैरानी की बात यह है कि अभी तक नौ दिन बाद भी खाली पड़े लिपिक का पद के लिए वरिष्ठता सूची ही नहीं जारी हो सकी है विभाग में चर्चा है कि कार्यालय में खानापूर्ति के लिए एक कर्मचारी को लिपिक की कुर्सी पर बैठा दिया गया है। जलालपुर नगर पालिका में तैनात वरिष्ठ लिपिक आज्ञाराम वर्मा के बीते 31 मार्च को सेवानिवृत हो जाने के वावजूद खाली हुए लिपिक के पद का चार्ज हस्ताँतरित नहीं हुआ है बल्कि सेवानिवृत हो चुके कर्मचारी आज्ञाराम वर्मा के लिए नगर पालिका अध्यक्षा खुर्शीद जहाँ के कार्यालय और विश्राम कक्ष के बगल में नया कार्यालय बनाकर कार्यालय की सभी फाइलों का निस्तारण करते हुए देखा जा सकता है। चर्चा है की खाली पड़े लिपिक की कुर्सी पर वरिष्ठता सूची के मुताबित राम प्रकाश पांडेय को बिना चार्ज के ही बैठा दिया गया है।
सूत्रों की माने तो सेवानिवृत बाबू ऊँची पकड़ और प्रभाव के चलते नगर पालिका को अपने हिसाब से चलाने में माहिर है। उक्त बाबू अपने कार्यकाल के सेवा विस्तार के जुगत में लगे हुए हैं। यही कारण है की न तो वरिष्ठता सूची जारी हो पा रही है न ही खाली पड़े लिपिक का पद भरा जा रहा है। इस संबंध में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी यदुनाथ ने बताया कि वह किसी भी कर्मचारी को काम पर रख सकते हैं। उसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष या किसी नगर पालिका बोर्ड के अनुमोदन कि जरूरत नहीं है।