आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। अंबेडकर नगर लोक सभा चुनाव चुनाव में भाजपा के लोक सभा प्रत्याशी की जीत का परचम लहराने के लिए भाजपा लगातार कार्यक्रम और बैठकें कर रही है। भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की कोई कोर कसर भाजपा बाकी नहीं छोड़ना चाहती है।लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया।भाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी संकल्प पत्र 2024 जारी नाम दिया गया है।
भाजपा की संकल्प पत्र जारी होने के बाद जनपद में तूफानी चुनावी दौरे पर आए भाजपा के अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी,लोक सभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,सह जिला मीडिया प्रभारी बजरंगी पाठक के साथ प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा चुनावी वादे नहीं करती है अपितु संकल्प पत्र जारी करती है जिसमें संकल्प को पूरा करने की गारंटी भी होती है।भाजपा की चुनावी संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जारी करते हुए भाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी 2024 जो नाम दिया है वह भाजपा सरकार नई कार्यकाल में पूरा करेगी।कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव में जो भी संकल्प लिया था उसे पूरा भी किया है।यही मोदी की गारंटी है। कहा कि भाजपा ने कहा कि देश के 70 वर्ष की आयु पूरा कर चुके सभी की 5 लाख रुपए तक फ्री इलाज,देश भर में समान नागरिक संहिता, एक देश एक चुनाव,गरीबों को 3 करोड़ घर,देश 3 करोड़ दीदियों को लखपति बनाना, बुलेट ट्रेन का विस्तार,युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला पेपर लीक पर कड़ा कानून,गरीबों को 5 वर्ष तक फ्री राशन उपलब्ध कराए जाने का संकल्प शामिल है।
भाजपा जिला कार्यालय पर लोक सभा कोर कमेटी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अध्यक्षता और लोक सभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू,लोक सभा संयोजक अवधेश द्विवेदी,लोक सभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय की उपस्थिति में हुई जिला पदाधिकारी,विधान सभा प्रभारी /संयोजक,मोर्चा जिलाध्यक्ष,मण्डल अध्यक्ष/प्रवासी/प्रभारी की बैठक को सम्बोधित करते हुए सांगठनिक संरचना और कार्यों की समीक्षा करते हुए पन्ना प्रमुखों के भूमिका की समीक्षा किया।
केंद्रीय लोक सभा चुनाव कार्यालय में लोक सभा संचालन समिति की बैठक के बाद विधान सभा कटेहरी में विधान सभा संचालन समिति/शक्ति केंद्र संयोजक/प्रभारी/प्रवासी की बैठक और कटेहरी मण्डल की प्रतापपुर चमुर्खा के बूथ समिति/पन्ना प्रमुखों की बैठक कर चुनावी मैदान को जीतने का संकल्प और गुर सिखाया।
उपरोक्त बैठकों में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा,डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी,राम प्रकाश यादव,शिव नायक वर्मा,लोक सभा सह संयोजक राम मोहन भारती,विधान सभा संयोजक आदर्श चौधरी,अनंत राम मिश्र,राजेश पांडेय,रमेश चंद्र गुप्ता,देवेंद्र मणि त्रिपाठी,प्रभारी मनोज मिश्र,संजय सिंह,घिसियावन मौर्य,दान बहादुर सिंह,राजेश सिंह बबलू आदि शामिल रहे।