इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। जिले के 697 परिषदीय विद्यालय परिसरों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत लगभग 70 हजार बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रत्येक केंद्र पर चार-चार लर्निंग कॉर्नर की स्थापना होगी। 50 लाख रुपये से अधिक की लागत से स्थापित होने वाले इन सभी लर्निंग कॉर्नर में खेलकूद सामग्रियों व स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को सरल भाषा में शिक्षा दी जाएगी।आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत छह वर्ष तक के बच्चों का लर्निंग स्तर बढ़ाने के लिए लगातार ठोस कदम उठाया जा रहा है। अलग-अलग माध्यम से सरल भाषा में शिक्षा दिए जाने से बच्चों का रुझान पढ़ाई की तरफ तेजी से बढ़ भी रहा है। इसी क्रम में अब सर्वशिक्षा अभियान के तहत ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जो परिषदीय विद्यालय के परिसर में संचालित हैं वहां चार-चार लर्निंग कॉर्नर की स्थापना किए जाने का निर्णय शासन ने लिया है।मालूम हो कि जिले में कुल 2551 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें से 697 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जो परिषदीय विद्यालय परिसर में संचालित हैं। इन्हें को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र भी कहा जाता है। इन केंद्र में पंजीकृत लगभग 70 हजार बच्चों को सरल भाषा में बेहतर शिक्षा देने के लिए संबंधित केंद्र परिसर में चार-चार लर्निंग कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को आठ हजार 110 रुपये उपलब्ध भी करा दिए गए हैं।बीएसए कार्यालय के अनुसार लर्निंग कॉर्नर में आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी पांच सदस्यीय टीम करेगी। यह टीम विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की देखरेख में कार्य करेगी। लर्निंग कॉर्नर में खेलकूद के सामान, स्मार्ट क्लास, जानवरों, चिड़ियों, फूलों व फलों की आकृति युक्त कैलेंडर समेत अन्य शिक्षा संबंधित सामग्रियां शामिल हैं।सभी को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर चार-चार लर्निंग कॉर्नर की स्थापना की जाएगी। इसके माध्यम से बच्चों को सरल भाषा में शिक्षा दी जाएगी। इसका बेहतर लाभ बच्चों को मिलेगा। – भोलेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए