इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आपको बता दें कि यह घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 232 सम्मोपुर के पास की है। सिसानी जाफर गंज निवासी फिरतु (60) अपने बेटे कुलदीप (28) के साथ शादी समारोह में शामिल होने टांडा जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 232 सम्मोपुर के पास पहुचे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर ने बताया की दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।