इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जनपद मुख्यालय अकबरपुर राहुल नगर कॉलोनी में स्थित विधायक त्रिभुवन दत्त के आवास पर आज वरिष्ठ नेताओं की अतिमहत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक में 55 लोकसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर के गठबंधन के प्रत्याशी लालजी वर्मा को भारी मतों से जिताने के लिए रणनीति बनाई गई।लोकसभा चुनाव को धार देने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में सभी साथियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई तथा नामांकन हेतु भी विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान गठबंधन के प्रत्याशी/सपा के राष्ट्रीय महासचिव/विधायक लालजी वर्मा,सपा के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व मंत्री/विधायक राममूर्ति वर्मा,सपा के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त,पूर्व विधायक सुभाष राय,जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव,पूर्व सदस्य विधान परिषद विशाल वर्मा,पूर्व प्रत्याशी जलालपुर डॉक्टर राजेश सिंह,पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त, राधेश्याम मिश्र आदि मौजूद रहे।