इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जारी हुई जेईई मेन्स 2024 के परिणामों मे नगर के सिग्मा ट्यूटोरियल्स के छात्रों ने एक बार फिर से जिले का नाम रोशन किया है। संस्था के छात्र एरिस पटेल पुत्र रामजी वर्मा निवासी पयागपुर ने 99.19 परसेंटाइल एवं *सूर्याश बंका पुत्र पीयूष बंका* निवासी शहजादपुर सेव 98.59 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों, अपनी संस्था एंव अपने शिक्षकों को दिया। संस्था के शिक्षकों ने छात्रों की सफलता पर अपार हर्ष एव शुभकामनाएं व्यक्त किए। संस्था के प्रबंधक संतोष चौधरी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि सफलता कभी संसाधनों की मोहताज नहीं बल्कि सफलता केवल सही दिशा में निरंतर किए गये मेहनत का परिणाम है। संस्था ने एक बार फिर अपने वादे को पूरा किया एवं अप्रत्याशित सफलता अर्जित की है। उन्होंने संस्था के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद दिया एवं छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।