इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी ने बढ़ती ठंड में जरूरतमंदो व असहाय लोगों में तहसील टांडा के ग्राम अवसानपुर मांझा में कंबल वितरित किया इसी के साथ ही उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री जी के मंशानुसार ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए जाएं। उन्होंने समस्त चिन्हित स्थलों पर नियमित अलाव की अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। समस्त आश्रय स्थलों पर साफ–सफाई के साथ ठंड से बचाव के सभी आवश्यक सुविधाओं को नियमित सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अवसानपुर मांझा में निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम में ठंड से बचाव के लिए इलाके के तमाम वृद्धजनों सहित अन्य जरूरतमंदों को जिलाधिकारी द्वारा स्वयं ग्राम में पहुंचकर कंबल वितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी टांडा आदि के हाथों कम्बल मिलने पर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर मौके पर तहसीलदार टांडा, थानाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।