|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(आशा भारती नेटवर्क) अम्बेडकर नगर। जनपद में बकाया वेतन की भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर आशा बहुओं ने कलेक्ट्रेट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के प्रांगण में धरना दिया। धरने के बाद संगठन ने सीएमओ को ज्ञापन दिया। आशा बहुओं ने कहा कि वह लोग बकाया वेतन के भुगतान और अन्य मदों में आने वाले पैसे के भुगतान को लेकर कई बार धरना दे चुके, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है।
आशा बहू संगठन के जिलाध्यक्ष मीरा सिंह ने कहा कि आशा बहू सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न तरह की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाती हैं और जब उन्हें पैसा देने की बात आती है तो नहीं मिलता है। इसकी वजह से उन लोगो को प्रदर्शन करना पड़ता है।
भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन होगा उन्होंने कहा कि उन लोगों का वेतन और विभिन्न मदो का पैसा अभी बकाया है इसके लिए पिछले दिनों धरना प्रदर्शन किया गया तो कुछ पैसे दे दिया गया और बाकी बकाया रख दिया गया।
जबकि उस समय पूरा भुगतान की बात हुई थी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समय से वेतन न मिलने के कारण आशा बहुएं और उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। आशा बहुओं ने एक स्वर में कहा कि उन लोगों का जो भी बकाया है अगर जल्दी नहीं दिया गया तो एक बार फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।





