इस न्यूज को सुनें
|
नोएडा में रिश्तेदार ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, जाने पूरा मामला
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में एक महिला ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर आए एक रिश्तेदार ने उसे पहले नशीला पदार्थ पिलाया और फिर उससे बलात्कार किया।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 51 में रहने वाली महिला की शिकायत पर यह मामला अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि सेक्टर 51 में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि गाजियाबाद के कवि नगर में रहने वाले उसके रिश्तेदार मनोज शर्मा एक दिन उसके घर पहुंचे और उन्होंने शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से बलात्कार किया।
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली तथा उसे धमकी दी कि अगर इस बात का जिक्र उसने अपने पति और अन्य लोगों से किया, तो वह उसके पती और उसके बच्चों की हत्या कर देगा। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। भाषा सं.