इस न्यूज को सुनें
|
सामाजिक कार्यों के लिए संस्था को मिला सम्मान
26 फरवरी को करनाल में किया गया सम्मानित
(गिरजा शंकर विद्यार्थी) अम्बेडकर नगर। वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन इन्टर नेशनल लाइफ़ सेंवर अवार्ड होल्डर संकल्प मानव सेवा संस्था को नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एण्ड एक्टिविस्ट (निफा) द्वारा वर्ल्ड एनजीओ डे के अवसर पर 26 फरवरी को डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम करनाल हरियाणा में नेशनल कॉन्फ्रेंस एवं अवार्ड सेरेमनी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व विशिष्ट अतिथि संजय भाटिया (संसद सदस्य), जगजीत सिंह दर्दी (पद्मश्री अवार्डी), अनीस यादव आईएएस (डिप्टी कमिश्नर करनाल), गंगाराम पुनिया आईपीएस (सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस करनाल), एस साहिब थिंद (कनाड़ा), विजय सेटिया चेयरमैन (चमनलाल सेटिया ग्रुप), डॉ. मुकेश अग्रवाल स्टेट सेक्रेटरी (रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा) व आयोजक प्रीतपाल सिंह पन्नू राष्ट्रीय चेयरमैन (निफा) द्वारा 27 फरवरी को संकल्प मानव सेवा संस्था अम्बेडकरनगर को राष्ट्रीय अवार्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । पिछले पांच वर्षों से निरन्तर रक्तदान व अन्य उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों के लिए संस्था को यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
अवार्ड प्राप्त करने के बाद संस्था के प्रमुख प्रबंधक सूरज गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि संस्था को आज राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर गर्व महसूस हो रहा है । संस्थापक रक्तमित्र सूरज गुप्ता ने यह राष्ट्रीय अवार्ड पूरी संस्था के सदस्य और हर एक रक्तदाता को समर्पित करते हुये कहा कि आज यह अवार्ड पूरी टीम की मेहनत व क्षेत्र के लोंगों के सहयोग से मिला है । पिछले वर्ष भी लंदन की ओर से यूथ ब्रिगेड को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और निफा की तरफ से इंटरनेशनल लाईफ़ सेवर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया था । उन्होंने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए अम्बेडकरनगर के समस्त रक्तदाताओं, रक्तदात्रीयों, सम्मानित जनता एवं संस्था से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी सहयोगियों व मार्गदर्शकों का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री व निफा चेयरमैन ने पूरी टीम को दी बधाई
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व निफा चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू ने यूथ ब्रिगेड को सम्मानित करते हुये कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 दिनों तक चले अभियान में यूथ ब्रिगेड ने भी रक्तदान शिविर आयोजित कर वीर बलिदानियों को सम्मान दिया साथ ही अन्य सामाजिक क्षेत्रों में इस टीम के योगदान के लिये हर एक सदस्य बधाई के पात्र है।
उन्होने सामाजिक कार्यों के लिये यूथ ब्रिगेड को सम्मानित करते हुये पूरी टीम सहित सभी रक्तदानियों को बधाई और शुभकामनाएं दिया ।