इस न्यूज को सुनें
|
मानक विहीन सामाग्री से हो रहा सड़क निर्माण कार्य
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी।मानकों को ताख पर रख दहिला-पोखरा मार्ग पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।सड़क निर्माण में घटिया सामाग्री का प्रयोग किए जाने की शिकायतें भी जिलाधिकारी से की गयीं हैं।बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग 20 किलोमीटर लम्बे दहिला-पोखरा मार्ग के पुनर्निर्माण का कार्य इन दिनों चल रहा है।इसी कड़ी में मार्ग पर पड़़ने वाले कस्बों व चौराहों पर इण्टरलाकिंग के साथ ही जलनिकासी के लिए नालियों व नालों का निर्माण भी किया जा रहा है।नाली व नालों के निर्माण में घटिया किस्म की पीली ईंटों का इस्तेमाल हो रहा है।इसके अलावा मानक के विपरीत डस्ट व सीमेंट के मिश्रण से चुनाई किए जानें की शिकायत क्षेत्रवासियों व कस्बों चौराहों के लोग कर रहे हैं।लगभग 20 किलोमीटर लम्बे इस मार्ग के निर्माण में तकरीबन 24 करोड़ रुपये की लागत लगनी है।भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन वर्मा ने भी दहिला-पोखरा मार्ग में मानक के विपरीत पीली ईंटों के अलावा मसाले का प्रयोग निर्माण में किए जाने की शिकायत जिलाधिकारी बाराबंकी को पत्र भेजकर की है। मण्डल अध्यक्ष ने निर्माण कार्य की जाँच कराकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार सड़क निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किए जाने की जिलाधिकारी से अपेक्षा की है।