इस न्यूज को सुनें
|
अम्बेडकरनगर। जनपद के सभी थाना क्षेत्र कोतवाली परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में पीस कमेटी बैठक आयोजित हुई
आपको बता दें कि जलालपुर कोतवाल संत प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी जिसमें होली व शबे बारात को सद्भावना पूर्वक मानने हेतु नगर के गणमान्य जनों के साथ विभिन्न विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गयी।
बैठक में शामिल प्रबुद्धजनों द्वारा दोनों समुदायों के प्रमुख त्योहारों को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मानने की बात की गयी तथा शबेबरात व होली पर होने वाली हुड़दंगों से निपटने पर चर्चा की गयी। विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधियों ने प्रकाश व विद्युत व्यवस्था और होली के दिन 24घंटे जलापूर्ति की मांग की जिसका आश्वासन नगर पालिका परिषद ने दिया। बैठक के समापन पर कोतवाल संत प्रसाद सिंह ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए होली व शबे बारात की शुभकामनायें दीं तथा होली के दिन किसी भी क्षेत्र में होने वाली अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने हेतु सूचित करने की बात कही। इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश मिश्र ‘मन्नू’, कमर हयात, विशाल त्रिपाठी, प्रहलाद शर्मा, अजित निषाद, मानिक चंद सोनी, शत्रुघ्न सोनी, लालू यादव, देवेश मिश्रा संदीप अग्रहरि, लल्ला समेत तमाम लोग मौजूद रहे।