इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी ) अंबेडकर नगर। जनपद के थाना महरुआ क्षेत्र के एक गॉव मे जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों को लेकर गाली गलौज एवं मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर महिला समेत 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
आपको बता दे कि महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखईपुर गांव का है। प्रथम पक्ष फिरतू राम पुत्र जीवधन ने आरोप लगाया है कि बीते 24 फरवरी की शाम करीब 6:00 बजे उसके गांव के ही जैसराम पुत्र बिरजू, राहुल मुकेश पुत्रगण जैसराम सुमित्रा पत्नी जैसराम जमीनी विवाद के कारण पीड़ित व उसके लड़के राहुल लड़की मोनी को गाली गलौज देकर लाठी-डंडे व लात घूसों से पिटाई कर दिया। वही प्रथम पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने जैसराम पुत्र बिरजू, राहुल मुकेश पुत्रगण जैसराम सुमित्रा पत्नी जैसराम के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष जैसराम पुत्र बिरजू का आरोप है कि बीते 24 फरवरी की शाम लगभग 6:00 बजे उसका घर जबरदस्ती कब्जा कर रहे थे मना करने पर भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा से मारने लगे। मारपीट में उसे काफी चोटें आई।हल्ला गुहार होने पर उसकी पत्नी बीच-बचाव करने आई तो उसे भी गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे। ग्रामीणों की आते देख विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। दूसरे पक्ष जैसराम की तहरीर पर फिरतू राम पुत्र जीवधन, राहुल सुभाष पुत्रगण फिरतू राम, अनुराग पुत्र पित्र देव के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।