इस न्यूज को सुनें
|
परिक्रमार्थियों के साथ आई जी, डीएम,एसएसपी,नगर आयुक्त और सांसद ने खेली जमकर होली
मथुरा: रंगभरनी एकादशी उत्सव शुक्रवार को जोश खरोश के साथ मथुरा वृंदावन में धूमधाम से मनाया गया। मंदिर हो या परिक्रमा मार्ग में चहूं ओर ठाकुर जी का प्रसाद रूपी रंग लोगो पर चढ़ा हुआ था। खास बात यह रहेगी वी.आई.पी. पार्किंग पर स्थित आयोजन स्थल पर जिले के उच्च अधिकारी डीएम पुलकित खरे एसएसपी शैलेश पांडे नगर आयुक्त अनुनय झा अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह के अलावा आगरा जोन के पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा परिक्रमा कर रहे लोगों पर रंग भरे फूल बरसा रहे थे। इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने भी खूब होली खेली। उन्होंने सभी अधिकारियों के अपने हाथों से गुलाल लगाया
।रंगभरनी एकादशी पर नगर निगम द्वारा जुगल घाट परिक्रमा मार्ग, टटिया स्थान परिक्रमा मार्ग, नीम करौरी आश्रम परिक्रमा मार्ग, सौ फुटा सीवेज फार्म के पास, वी.आई.पी. पार्किंग के पास परिक्रमा मार्ग, केशीघाट प्रेम महाविद्यालय परिक्रमा मार्ग, कान्हा पशु आश्रय गौशाला) पर किया गया गुलाल एवं पुष्प होली का आयोजन किया गया जिसमें सौ फुटा सीवेज फार्म के पास गुलाल पुष्प होली के साथ-साथ राहगीरों हेतु बेर, पेठा, संतरा की व्यवस्था की गयी।
सांसद श्रीमती हेमा मालिनी द्वारा सौ फुटा सीवेज फार्म के पास नगर निगम के कार्यक्रम का शुभारम्भ राहगीरों पर गुलाल, पुष्प वर्षा कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त क्रान्तिशेखर सिंह लवकुश गुप्ता सहायक नगर आयुक्त नन्दकिशोर सहायक अभियंता जल रामानन्द त्यागी क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी रिजवान अहमद अधिशासी अभियंता ट्रैफिक कुंवर पाल अवर अभियंता जल अरूण कुमार अवर अभियंता सिविल श्रीगोपाल वशिष्ठ प्रधान लिपिक गोपाल प्रसाद शर्मा लिपिक विपिन वल्लभ लिपिक सहित नगर निगम के आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।