इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या: (आशा भारती नेटवर्क) बार एसोसिएशन रुदौली के वार्षिक चुनाव 2023 24 का बिगुल बजने के बाद नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों पर 23 प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धनीराम यादव ने बताया अध्यक्ष पद हेतु साहब सरण वर्मा,अफ़सर रजा रिजवी,हरिनारायण यादव व महामंत्री पद के लिए अमर सिंह यादव,रविंद्र नाथ तिवारी व संतोष कुमार पांडे वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए ओम प्रकाश मिश्रा,बालेंद्र सिंह,राम प्रसाद यादव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु विष्णु पाल राजपूत,उपाध्यक्ष प्रथम पद हेतु नंदकिशोर व ओम प्रकाश यादव,उपाध्यक्ष द्वितीय पद हेतु रामेश्वर व अखंड प्रताप सिंह,संयुक्त मंत्री तृतीय पद हेतु अमरेश कुमार यादव,संयुक्त मंत्री द्वितीय पद हेतु रामेश्वर व प्रमोद कुमार व गवर्निंग काउंसिल सीनियर पद हेतु मेराज अहमद खान व संत राम गवर्निंग काउंसिल जूनियर पद हेतु रामकुमार,गुंजीत कुमार,हसीब उर रहमान व प्रदीप कुमार यादव ने अपने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं।इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष अली हैदर सहित एलडर्स कमेटी के सदस्य राम नरेश यादव,कमलेश कुमार मिश्रा,रामसुख वर्मा व सीताराम वर्मा मौजूद रहे।