इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर 16 मार्च 2023। माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के सराहनीय प्रयास से डॉक्टर पंकज की टीम द्वारा 15 मार्च 2023 को 24 मोतियाबिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। सभी मरीजों को आज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा दवाएं व चश्मा दिया गया। प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध इस सुविधा का लाभ अन्य मोतियाबिंद के मरीज भी ले सकते हैं इस प्रकार का ऑपरेशन लगातार आगे भी होता रहेगा। मौके पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,अन्य डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रहे।