इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: विकासखंड टांडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत फरीदपुर क़ुतुब में पंचायत भवन पर शुक्रवार को पहुंची मीडिया टीम की पड़ताल में ताला लगा मिला। मीडिया कर्मियों को इस ग्राम पंचायत की शिकायत लगातार मिल रही थी इसके कारण मीडिया टीम पहुंचकर हकीकत जानना चाहा तो जो ग्रामीणों द्वारा बताया गया था वह सही निकला। पंचायत भवन में ताला बंद होने के कारण ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है जबकि दर्जनों की तादाद में पहुंचे ग्रामीण ताला लगने के कारण निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है जब ग्रामीणों द्वारा तथा मीडिया कर्मी द्वारा ब्लॉक के अधिकारी आईएसबी अरुण कुमार चतुर्वेदी और सचिव अखंड प्रताप वर्मा को फोन किया तो दोनों लोग फोन नहीं उठा रहे हैं और यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है जब सचिव अखंड प्रताप बर्मा और आईएसबी अरुण कुमार चतुर्वेदी गांव वालों का फोन नहीं उठाते हैं, यह जिन अधिकारीयों का क्षेत्र है जब वही फोन नहीं उठाते तो क्या होगा,जब इसकी शिकायत वीडियो साहब को की जाती है तो वह भी मामले को नजर अंदाज कर देते हैं सरकार पंचायत भवन गांव में इसलिए बनाती है ताकि ग्राम वालों की समस्या जो भी है वह पंचायत भवन में खत्म हो सके, कई लाखों रुपए खर्च करने के बाद सरकार पंचायत भवन बनाती है और उसमें पंचायत सहायक रखा है जिसको वेतन दिया जाता है सरकार की तरफ से लेकिन ग्राम पंचायत फरीदपुर का यह हाल है कि जब पंचायत भवन पर ही ताला बैठ लगा है तो पंचायत सहायक कहां बैठेगा और यह सब सचिव अखंड प्रताप बर्मा की तानाशाही रवैया की वजह से ग्रामीणों को समस्याएं उठाने पढ़ रही है और उच्च अधिकारी ब्लॉक के उन पर कार्यवाही करने से कतराते है।