इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों की हड़ताल से जनपद में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त, लोगों में आक्रोश
{गिरजा शंकर विद्यार्थी}
अम्बेडकर नगर: विद्युत विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से जनपद में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई हैं, अकबरपुर, बरवां बैरमपुर, कटेहरी, महरुआ,कुर्की, मकोईयां, दरगाह एवं किछौछा फीडर सुबह से लेकर शाम और रात्रि तक सप्लाई बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में और शहरी क्षेत्रों की जनता हैरान और परेशान हैं बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के हड़ताल से आम जनता पिस रही हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने फीडर को खराब करके कुछ ही क्षेत्रों में बिजली सप्लाई की जा रही है लेकिन यहां कर्मचारियों की बदमाशी से जनता हैरान और परेशान हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेग रहा है आखिर कुंभकरण की नींद में सो रहे जिम्मेदार अधिकारियों की नींद कब खुलेगी शहरों का आलम यह है कि विद्युत सप्लाई न होने से लोग पानी के लिए परेशान हैं अंधेरे में रात्रि बिता रहे लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं। यदि विद्युत व्यवस्था सुचारू ढंग से चालू नहीं की गई तो विद्युत कर्मचारियों के साथ-साथ सरकार पर भी लोगों का गुस्सा फूटेगा इसका खामियाजा सरकार को चुनाव में भी भुगतना पड़ सकता हैं।