इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर: विकासखंड कटेहरी अंतर्गत ग्राम सभा बलिनवा मे पुलिया निर्माण निर्माण कार्य दबंगई से ठेकेदार द्वारा पीली ईट बालू से निर्माण कार्य कराया जाए जब मीडियाकर्मियों ने ठेकेदार से बात करनी चाहिए तो ठेकेदार के द्वारा बताया गया नहर का ठेका अभय सिंह का है। ठेकेदार अपने आपको अभय सिंह का आदमी बता रहा है। मीडिया कर्मियों ने ठेकेदार से पूछा आप अभय सिंह के आदमी हैं हमें इससे कोई आपत्ति नहीं लेकिन अगर आप उनके आदमी है तो क्या आप पीली ईट बालू से निर्माण कार्य कराएंगे ग्रामीणों ने बताया नहर से निकली हुई बालू से ठेकेदार निर्माण करवा रहे है अच्छी बालू से नहीं करवा रहे, मौके पर नहर विभाग के जेई मौजूद थे जब जेई से पूछा गया जो यह निर्माण करा रहे हैं यह कितने दिन तक टिकेगा ये तो मानक विहीन कार्य है। ग्रामीणों ने बताया पीली ईट बालू से जो निर्माण कार्य हो रहा है इसमें नहर विभाग के जेई की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है।आखिर नहर विभाग करवायी क्यो नहीं करती।