इस न्यूज को सुनें
|
दोस्तपुर,सुलतानपुर: मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्हा पुर से जुड़ा हुआ है। जहां पर बीती रात बेखौफ चोरों ने पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया। दो बैटरी व इन्वर्टर समेत हजारों के सामान पर हाथ साफ किया। विगत छः माह के भीतर इसी पंचायत भवन में चोरी की यह दूसरी घटना है। जिसमें सीसीटीवी कैमरे ,बैटरी व इनवर्टर समेत कई महत्वपूर्ण सामान चोर उठा ले गए थे। पूर्व में ग्राम प्रधान राम चन्द्र वर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र दिया जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन पुलिस के द्वारा चोरी की घटना का खुलासा नहीं किया गया था। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गया है। ठीक उसी प्रकार इस बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।सबसे महत्वपूर्ण यह है कि सीसीटीवी फुटेज में जिन चोरों का हुलिया नजर आ रहा है।वहीं तीनों चोरियों में शामिल रहे हैं। पंचायत भवन में लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्राम प्रधान ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। वही पुलिस मामले को दर्ज कर गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है। वही जब ग्राम प्रधान रामचंद्र वर्मा ने बताया कि पुलिस हमारी मदद कर रही है।
जब थाना अध्यक्ष से सीयूजी नंबर पर बात करना चाहा तो नेटवर्क कवरेज क्षेत्र बाहर बता रहा था।