इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
अमेठी: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से भैस चुराने वाले चार चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने चोरी की भैंस लादकर ले जाते समय पिकप समेत चार चोरो को पकड़ लिया। उपनिरीक्षक राजेश कुमार हेड कांस्टेबल लल्लन प्रसाद एवं कांस्टेबल मंयक यादव के साथ चेकिंग के दौरान सोमवार को कंजास जंगल के पास सीमेंट फैक्ट्री के पास से एक पिकअप डाला गाड़ी यूपी 36T6458 में लदी चोरी की भैंस के साथ चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया उनकी पहचान किसान पुत्र कलीमुल्लाह अब्दुल वहिद पुत्र मोहम्मद अतीक दोनों निवासी सिधियावां एवं मोहम्मद सोहेल पुत्र अतीक अहमद अहमद निवासी यादव मोहल्ला कस्बा निहालगढ़, मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद समी निवासी जलालपुर तिवारी थाना जगदीशपुर के रूप में हुई है जिन्होंने पूछताछ में सिधियावां के राजेश्वरी पत्नी हंसराज की भैंस चोरी करने की बात कबूली जिसके आधार पर नियमानुसार वादिनी को उसकी भैंस सुपुर्द कर सभी चोरो पर चोरी का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।