इस न्यूज को सुनें
|
डीएम के निर्देश पर विकासखंड वार मनरेगा के कार्यों का अधिकारियों से कराया औचक निरीक्षण
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: जिलाधिकारी के निर्देश पर 24 अप्रैल को विकासखंड वार अधिकारियों से औचक निरीक्षण मनरेगा के कार्य स्थलों पर कराया गया जिसके संबंध में संबंधित अधिकारियों से जारी मास्टर रोल में श्रमिकों की संख्या के सापेक्ष सत्यापन में पाए गए श्रमिकों की संख्या मांगी गई थी। जिसे संबंधित विकास खंडों के अधिकारियों द्वारा मास्टर रोल के अनुसार श्रमिकों की उपस्थिति विकासखंड वार उपलब्ध कराई गई है: –
विस्तार..
विकासखंड अकबरपुर के पहाड़पुर टंडवा में 119 श्रमिक के सापेक्ष 59 श्रमिक, सकरिया तालाब में 65 के सापेक्ष 50, कुटी तालाब में 26 के सापेक्ष 15 श्रमिक उपस्थित, विकासखंड जलालपुर के इंदलपुर में 49 श्रमिक के सापेक्ष 19 श्रमिक उपस्थित, विकासखंड टांडा के दौलतपुर महमूदपुर में 59 श्रमिक के सापेक्ष 37 श्रमिक उपस्थित, विकासखंड भियांव के संबंधित कार्य स्थल पर 95 श्रमिक के सापेक्ष 95 श्रमिक उपस्थित, विकासखंड बसखारी के साबुकपुर में 76 श्रमिक के सापेक्ष 68 श्रमिक उपस्थित, विकासखंड कटेहरी के समैसा में 55 श्रमिक के सापेक्ष 16 श्रमिक उपस्थित, विकासखंड भीटी के चचिकपुर 90 श्रमिक के सापेक्ष 64 श्रमिक उपस्थित, विकासखंड जहांगीरगंज के फुलवरिया महारमपुर में 30 श्रमिक के सापेक्ष 25 श्रमिक उपस्थित तथा विकासखंड रामनगर के सैदपुर रासीदपुर में 55 श्रमिक के सापेक्ष 14 श्रमिक उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समय-समय पर मास्टर रोल के अनुसार मौके पर उपस्थित श्रमिकों की जांच करते रहें।