इस न्यूज को सुनें
|
नगर निकाय चुनाव में नामांकन स्थल वह प्रतीक चिन्हों के आवंटन के संबंध में डीएम ने किया निरीक्षण
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 28 अप्रैल 2023: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के सम्बंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा नामांकन स्थल तहसील आलापुर में नगर पालिका परिषद जहांगीरगंज तथा राजेसुल्तानपुर के अध्यक्ष/ सभासद पद हेतु हो रहे प्रतीक चिन्हों के आवंटन के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी नामांकन स्थलों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था ठीक पाई गई।कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक नामांकन सेंटर पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। वहां पर आने वाले सभी लोगों का एंटीजन /आरटी पीसीआर की जांच कराई जा रही है। यदि कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव आता है तो उसके पश्चात आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला अस्पताल भेजे जाते है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा आम जनमानस से अपील किया गया कि इस समय कोविड का संक्रमण बढ़ रहा है।सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रतीक चिन्हों को सावधानीपूर्वक आवंटित किया जाए।