इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज रामनगर, अम्बेडकरनगर में वर्ष 2022-23 के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव के अयोजकत्व में प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करते हुए किया गया।”शिक्षा वही जो जीवन सजाये”अपनी इस मूल शिक्षा अवधारणा को प्रभावी रखने की दृढ़ संकल्पता बीच प्रधानाचार्य ने विद्यालय की परीक्षा प्रभारी(प्रवक्ता-गणित)कु. तसनीम कौसर, कु. अंजली(प्रवक्ता-गृहविज्ञान),कु.प्रिया यादव(प्रवक्ता-भूगोल),कु. शशीबाला पाण्डेय(प्रवक्ता-जीवविज्ञान)एवं अनुशासन नियंता शिक्षक पंकज कुमार तथा अन्य लोगों के साथ कक्षा 6,9 व 11 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तकें देकर सम्मानित किया।
विद्यालय में बेहतर शिक्षण परिवेश कायम करने तथा सस्ती एवं गुणवत्तापरक शिक्षा सुलभ कराने के प्रति दृढ़ संकल्पित प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति मनोबलित करने के लिए समय समय पर विविध विषयों पर आधारित ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कर बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत करना तथा बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त विद्यार्थी को स्वयं की ओर से पुरस्कार स्वरूप साइकिल देने का कार्य उनके द्वारा पूर्ववत जारी रहेगा।प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत कक्षा 6 के कन्हैया साव(प्रथम),विकास कुमार(द्वितीय) एवं अजय कुमार(तृतीय),कक्षा 9 के विवेक(प्रथम),रीतू और फिरदौस(द्वितीय)एवं रितिक(तृतीय)को प्रशस्ति पत्र देते हुए पुरस्कृत किया गया।इसी प्रकार कक्षा11 विज्ञान वर्ग के सौरभ(प्रथम),सत्यम(द्वितीय),दीपक(तृतीय) एवं कला वर्ग के रत्नेश(प्रथम),प्रीति निषाद(द्वितीय)तथा राजन(तृतीय)को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।