इस न्यूज को सुनें
|
सड़कों के किनारे हुए अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही होगी
वाराणसी, 06 मई (आशा भारती): जी-20 सम्मेलन के दूसरे बैठक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी / विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी मीनाक्षी पांडेय, एसीपी प्रतीक कुमार, नायब तहसीलदार एमपी सिंह और अफसरों की टीम ने चौकाघाट से नमोघाट तक भ्रमण कर तैयारियों को धार दिया।
अफसरों ने इस दौरान क्षेत्रीय लोगों को सम्मेलन के बाबत जागरूक भी किया।
विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी मीनाक्षी पांडेय ने बताया कि टीम ने निर्धारित रूट/क्लस्टर में स्थित सभी भवनों (प्राइवेट/निजी/व्यवसायिक) के स्वामियों से सम्पर्क कर निर्धारित थीम के अनुसार फसाड पेंटिग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जन सहभागिता से कार्य पूरा किया जायेगा। सभी दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, रिहायशी भवन एवं अन्य स्ट्रक्चर पर झालर एवं लाइटिंग आदि के माध्यम से सौन्दर्यीकरण होगा। रूट/क्लस्टर में विद्युत पोलों तथा यूनिपोल्स को जन सहयोग विद्युत विभाग के माध्यम से पेंट कराया जाएगा। टीम ने निर्धारित रूट, क्लस्टर में बागवानी, हार्टिकल्चर के माध्यम से सौन्दर्यीकरण के लिए आवश्यकतानुसार स्थान चिन्हित किए। उन्होंने बताया कि निर्धारित रूट में स्थित दुकानों के अनावश्यक साइन बोर्ड, जो विकास प्राधिकरण वाराणसी के मानक के विपरित है, को हटवाये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। टीम ने निर्धारित रूट पर सड़कों के किनारों पर अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही का भी निर्देश दिया है। इस कार्य में नगर निगम एवं पुलिस विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के साथ क्षतिग्रस्त हो चुके ड्रेन/सीवर/ढक्कन को नगर आयुक्त, संबंधित विभाग के सहयोग से ठीक कराया जायेगा।