इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले में तैनात सीनियर महिला पीसीएस अधिकारी के पति ने उस पर बेवफाई का आरोप लगाया है. प्रतापगढ़ जिले में पंचायत राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत पति ने अपनी एसडीएम पत्नी और उसके प्रेमी से जान का भी खतरा बताया है।
पीड़ित पति आलोक कुमार मौर्या ने धूमनगंज थाने में पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है. लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है.
पीड़ित पति इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में भी कार्रवाई की गुहार लगा चुका है. इसके साथ ही एसडीएम पत्नी और उसके होमगार्ड कमांडेंट प्रेमी के खिलाफ भी विभागीय स्तर पर कार्रवाई के लिए होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत की है. पीड़ित पति ने अपनी एसडीएम पत्नी पर रिश्वत लेने की भी गंभीर आरोप लगाए हैं. रिश्वत लेने के साक्ष्य देते हुए कार्रवाई की भी मांग की है. पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच व्हाट्सएप चैट भी पुलिस को शिकायत के साथ दी है।
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा इलाके के रहने वाले आलोक कुमार मौर्य की शादी वर्ष 2010 में वाराणसी के चिरईगांव की रहने वाली ज्योति मौर्या के साथ हुई थी. शादी के समय आलोक पंचायत राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे. इन दिनों उसकी तैनाती प्रतापगढ़ जिले में है, जबकि पत्नी ज्योति मौर्या ने उससे पढ़ने की इच्छा जताई.
आलोक अपनी पत्नी को लेकर प्रयागराज आ गया और यहां पर उसने सिविल की तैयारी के लिए कोचिंग कराई. 2016 में यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2015 में ज्योति मौर्या का 16 वें नंबर पर एसडीएम पद पर चयन हुआ. ज्योति मौर्या की तैनाती प्रयागराज जिले में भी रह चुकी है, लेकिन मौजूदा समय में वह बरेली जिले में चीनी मिल में जीएम के पद पर कार्यरत हैं. हालांकि इसके पहले ज्योति मौर्या की तैनाती कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर और लखनऊ जिलों में भी रही है।
दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या ने अपने पति आलोक मौर्या और ससुरालियों के खिलाफ 7 मई 2023 को धूमनगंज थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया है. दहेज उत्पीड़न के मुकद्दमे में आरोप लगाया है कि ससुराली उनसे फॉर्च्यूनर गाड़ी और पैसे की मांग कर रहे हैं. पति आलोक कुमार मौर्या का आरोप है कि उनकी पत्नी का अवैध संबंध गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे से हैं. उसका कहना है कि फरवरी महीने में उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था।
इसके बाद से ही उसकी पत्नी और उसका प्रेमी उसके जान के दुश्मन बने हुए हैं. पति का आरोप है कि पत्नी फोन पर उसे तलाक देने के लिए धमका रही है और जान से मारने की धमकी दे रही है. पीड़ित पति का कहना है कि उसका साला सचिन मौर्या भी हथियार लेकर उसकी जान का दुश्मन बना हुआ है. पति का कहना है कि उसकी दो बच्चियां है और बच्चियों की भविष्य के लिए वह अपनी एसडीएम पत्नी को तलाक नहीं देना चाहता है. वह चाहता है कि वह सही रास्ते पर लौट आए.
रोते हुए सुनाई उत्पीड़न की दास्तां
अपने उत्पीड़न की कहानी बताते हुए आलोक मौर्य की आंखें भर आती हैं. उसका आरोप है कि पत्नी के एसडीएम होने के चलते भी उसकी थाने से लेकर किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है. फिलहाल, पीड़ित पति आलोक कुमार मौर्या ने कहा है कि अगर इस मामले में उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदार उसकी पत्नी ज्योति मौर्या और उसका प्रेमी मनीष दुबे ही होंगे।