इस न्यूज को सुनें
|
सुरेंद्र शर्मा
अंबेडकर नगर। 20 जुलाई से शुरू हो रहे मोहर्रम की तैय्यारियां लगभग पूरी हो गई हैं, मोहर्रम के दस दिनो तक जुलूस मजलिसो मातम का सिलसिला लगातार जारी रहेगा मुहर्रम का चांद दिखते ही घरों और इमामबाड़ों में मजलिसों का दौर शुरू हो जाता है. इमाम हुसैन की शहादत के गम में मातम करते हैं और जुलूस निकालते हैं. शिया समुदाय में ये सिलसिला पूरे 2 महीने 8 दिन तक चलता है. मोहर्रम मे लोग हर जश्न से दूर रहते हैं. चमक-धमक की बजाए काले रंग के लिबास पहनते हैं.
अंजुमन अकबरिया अध्यक्ष रेहान ज़ैदी ने बताया जनपद मुख्यालय अकबरपुर मे मोहर्रम के दस दिनो तक प्रतिदिन उठने वाले जुलूसो मे ऐतिहासिक दो मोहर्रम का जुलूस वरूदे कर्बला की तैय्यारी जोरो पर है जिसमें स्थानीय के साथ बाहरी अंजुमन नौहा व मातम करेगी और बडी संख्या मे जायरीन आऐगें ! मोहर्रम के दौरान मीरानपुर मे दिन व रात्रि मिलाकर लगभग 10 मजलिसो का आयोजन प्रतिदिन होगा और प्रतिदिन जुलूस निकाले जाऐगें जिसमे पहली मोहर्रम का जुलूस पेवाडा मीरानपुर से उठेगा, दो मोहर्रम का जुलूस बडा इमामबारगाह से निकलेगा जिसमे स्थानीय अंजुमन के साथ बाहरी अंजुमन भी नौहा व मातम करेगीं जिसमे लगभग दो दर्जन दुलदुल अमारी व अलम मुबारक की जियारत कराई जाऐगी,तीन मोहर्रम को गंगा सिंह का ताजिया जुलूस मकतब इमामिया से व चार मोहर्रम का जुलूस बडा इमामबारगाह से निकलेगा 6 मोहर्रम का जुलूस कर्रार हुसैन के आवास से निकलेगा, सात मोहर्रम को दिन मे दो जुलूस निकलेगे जो क्रमशः इमामबारगाह व पक्का चौक नम्बर दो से निकलेगा व सात मोहर्रम की रात्रि मे इमामबारगाह से जुलूस निकलेगा जो शहजादपुर लोहिया मूर्ति तक जाऐगा और पुनः वापस आकर इमामबारगाह मीरानपुर मे समाप्त होगा, 8 मोहर्रम का जुलूस पक्का चौक नम्बर 2 से निकलेगा व नौ मोहर्रम का जुलूस रात्रि में गुड्डू के आवास से निकलेगा व दस मोहर्रम का ताजिया जुलूस पक्का चौक नंबर दो निकलेगा जो अयोध्या मार्ग पर स्थित कर्बला पर जाकर समाप्त होगा अंजुमन सचिव रजा अनवर ने बताया सभी जुलूस अपने तय स्थान से निकलकर परांपरागत रास्तो से होता हुआ निकलेगे जुलूस की तैय्यारियां लगभग पूरी कर ली गई है।