इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद मुख्यालय की अकबरपुर तहसील परिसर मे लगी सौर ऊर्जा लाइट की बैटरी एक हफ्ता पहले गायब हो गई जिस पर तहसील प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया ना ही f.i.r. पंजीकृत हुई इससे प्रतीत होता है कि तहसील कर्मचारी की मिलीभगत से यह बैटरी गायब की गई है जो की इस लाइट से बिजली रहे या ना रहे और रात में पूरा तहसील परिसर प्रकाशित हुआ करता था अब लाइट ना रहने पर यहां अंधेरा कायम रहता है जोकि तहसील का माल कार्यालय इसी परिसर में है सभी फाइलें कार्यालयों में हैं अंधेरे का फायदा उठाकर किसी भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है इस पर तहसील प्रशासन पूर्ण रूप से मौन क्यों है यह यक्ष प्रश्न है डीएम साहब इस पर भी नजरें इनायत करें आखिर तहसील परिसर से बैटरी की चोरी कैसे हुई और चोरी किसने की यह जांच का विषय हैं।