इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बुधवार को श्री मुलायम सिंह यादव महिला पीजी कालेज जलालपुर में एनसीसी कैडेट्स की तरफ से कारगिल युद्ध मे प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी व भारतीय सेना के पराक्रम को याद किया एनसीसी विभाग की सीटीओ हर्षिता गुप्ता के संयोजन में यहां एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिस में एससीसी कैडेट्स के अलावा कालेज की अन्य छात्राओं ने अपने अपने विचार रखे एवं देश प्रेम से ओतप्रोत अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया केडेट्स के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।सीटीओ हर्षिता गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अप्रतिम पराक्रम,अतुल्य दक्षता का महान प्रतीक है लद्दाख के कारगिल में युद्ध के दौरान देश ने पांच सौ से अधिक सैनिकों को खो दिया जिन की कुर्बानी पर पूरे देश को नाज है। उन्हों ने एनसीसी कैडेट्स समेत अन्य छात्राओं से अच्छे नागरिक बनने देश की सेवा करने का आह्वाहन किया और कहा कि सभी को वर्दी पहनने का मौका पाने का विशेषाधिकार नहीं मिलता। इस दौरान कैडेट्स ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिस मौके पर कालेज की वरिष्ठ शिक्षिका हसन बानों, सावित्री मौर्य समेत अन्य मौजूद रहे।