इस न्यूज को सुनें
|
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री जी के लाइवकार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया।मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि अम्बेडकरनगर में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत कुल 24229 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। जिसमे योजना के कुल 6 श्रेणियों में धनराशि अन्तरिम की जाती है। प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म होने पर 2000/-, द्वितीय श्रेणी बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर 1000/-, तृतीय श्रेणी बालिका के कक्षा-1 में प्रवेश पर 2000/- , चतुर्थ श्रेणी बालिका के कक्षा-6 मे प्रवेश पर 2000/-, पंचम श्रेणी बालिका के कक्षा-9 में प्रवेश पर 3000/-, षष्ठ श्रेणी बालिका के 10वी/12वी उत्तीर्ण करके स्नातक/2 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर 5000/- उनके खाते मे अंतरित की जाती है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को कार्यक्रम के आयोजन के मकसद को बताते हुए बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, कन्या सुमंगला के लाभार्थी, उनके अभिभावक तथा संबंधित विभाग अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।