इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। रजत पब्लिक स्कूल औलियापुर अकबरपुर में शिक्षक दिवस डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद के श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु विशाल समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.एल.सी. डा० हरिओम पाण्डेय रहे तथा कार्यक्रम का नेतृत्व जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा किया गया जिसमें डॉ. प्रियंका तिवारी को शिक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यो हेत सम्मानित किया गया। डॉ० प्रियंका तिवारी को इसके पूर्व भी माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से उत्कृष्ट शिक्षिका के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि डॉ. प्रियंका तिवारी भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के जनपद अम्बेडकर नगर में जिला संगठन आयुक्त के पद पर सेवा कार्य कर रही हैं।