इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। आज प्रातः 10:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से संचारी / दस्तक अभियान का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी डा० सच्चिदानन्द गुप्त एवं मुख्य चिकित्साधिकरी डा० राजकुमार द्वारा रैली को हरी झंडी दिखा (फ्लैग ऑफ) कर किया गया। अपरजिलाधिकारी डा० सच्चिदानन्द गुप्त ने सबसे पहले संचारी अभियान हेतु उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वकर्स को शपथ दिलायी। जनपद में 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक संचारी तथा 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। उक्त अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० वीरेन्द्र झा, उप-मुख्य चिकित्साधिकारी डा० संजय शर्मा, डा० आशुतोष सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा० भोलेन्द्र प्रताप सिह, जिला मलेरिया अधिकारी डा० नवनिधि मिश्रा, एस०एम०ओ०, डब्लू०एच०ओ० डा० आशु सिंह, डी०एम०सी० यूनिसेफ श्रीमती आरती यादव, केंद्र अधीक्षक अकबरपुर सी०एच०सी० डा० नूर अहमद एवं अन्य विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली में आशा तथा आगनबाड़ी कार्यकत्री एवं स्वास्थ्य विभाग तथा नगर पालिका की गाडियों की रैली का फ्लैग ऑफ कर कार्यक्रम का शुभारम्भ अपरजिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया।