इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) भाजपा सरकार की गरीब परिवारों को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपए तक की निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने वाले प्राथमिकता की आयुष्मान भव योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन नगर के लोहिया सभागार में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी एवम स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डाक्टर मुकूल त्रिपाठी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि भाजपा विचार धारा आधारित राजनैतिक दल है।भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने और भारत को विश्व पटल पर सर्वशक्तिशाली बनाने की योजना पर भाजपा कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आयुष्मान भव योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रदेश में जनपद को दूसरा स्थान हासिल करने पर स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन सहित योजना में शामिल लोगों को बधाई दिया। कहा कि गरीब परिवारों की चिंता भाजपा सरकार ने ही किया ,पूर्ववर्ती रजवाड़ों की सरकारों ने किसी स्तर पर चिंता नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी जनहित की योजनाओं को गरीब परिवारों की हितों को ध्यान में रखकर बनाया है।कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन का मजबूत आधार हैं, जिसकी सबसे अन्तिम इकाई बूथ स्तर के कार्यकर्ता संगठन की महत्वपूर्ण अंग हैं।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के 5 वर्ष के कार्यकाल में अब तक 32 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है । आने वाले समय में सभी पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बन जायेगा। निचले स्तर पर सभी का कार्ड बने इसकी चिंता हम सभी को करना चाहिए।
जिला कार्यक्रम समन्वयक/ नोडल अधिकारी आयुष्मान कार्ड डाक्टर मुकुल त्रिपाठी ने आयुष्मान भव योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारक सभी का आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने के लिए जोड़ दिया है। कहा कि जनपद के 4 लाख 77 हजार लोगों में से 1 लाख 70 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। जनपद के 12 सरकारी 8 प्राईवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा 5 लाख रुपए तक का प्रत्येक वर्ष निःशुल्क चिकित्सा कराया जा सकता है।संचालन जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव ने किया।
उपरोक्त कार्यशाला में मुख्य रूप से पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, जय राम विमल, जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्र, डाक्टर रजनीश सिंह, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, रफत एजाज, सुमन पाण्डेय, जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह, बाबा राम शब्द यादव, सुरेश कन्नौजिया, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ,सी एम ओ आफिस के आईटी प्रबंधक प्रमोद श्रीवास्तव, विजय वर्मा, जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,संजय सिंह,दीपक तिवारी, विनय पाण्डेय, शिव पूजन राजभर, सुनील पासवान,शाश्वत मिश्र,विकास तिवारी,डाक्टर पूनम राय,बजरंगी पाठक , अंबिका जायसवाल, रमेश यादव, अतुल वर्मा सहित मण्डल अध्यक्ष,प्रभारी और सकती केंद्र संयोजक प्रभारी शामिल रहे।