इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 22 अक्टूबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में *मेरी माटी ,मेरा देश* कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित किया गया। जनपद में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाए जाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
शासन के निर्देश के क्रम में मेरी माटी मेरा देश के वंदनोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्डों एवं नगर निकायों पर संग्रहीत अमृत कलशों को निर्धारित तिथी दिनांक- 25.10.2023 को जनपद मुख्यालय लाकर जनपद स्तरीय कलश तैयार किया जाएगा तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक-27.10.2023 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ भेजा जाना प्रस्तावित हैl अमृत कलशों के आगमन के अवसर पर भव्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोजित किया जाएगा एव दिनाक- 27.10.2023 को जनपद से स्वयं सेवकों को लखनऊ भेजा जाएगा।इसके उपरांत वे दिल्ली को प्रस्तान करेंगे।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस हेतु लगाए गए अधिकारियों को ड्यूटी लगन से करने के निर्देश दिए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए।
बैठक के दौरान समस्त खंड विकास अधिकारी,समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय, डी सी मनरेगा, डी सी एन आर एल एम, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।