इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2023 की समीक्षा की गई। पोषण माह में जनपद की रैंक डैशबोर्ड पर 07वां स्थान रहा । पोषण ट्रैक्टर पर वजन, फीडिंग, गृह-भ्रमण, मोबाइल वेरीफाई, आधार वेरीफाई आदि की भी समीक्षा की गई। आगामी माह से आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को गरमा गरम भोजन उपलब्ध कराने हेतु हॉटकुक्ड योजना संचालित कराए जाने का विस्तार से समीक्षा एवं आवश्यक निर्देश दिया गया। जनपद में निर्माणाधीन 54 आंगनवाड़ी भवन में 02 आरम्भ एवं शेष के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्य दही संस्था को निर्माण अधीन भवन शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
लर्निंग लैब में चयनित 9 आंगनवाड़ी भवनों की भी समीक्षा की गई, जिम बांदीपुर बिहार में नहीं हुआ है शेष पर कार्य चल रहा है।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी,उपयुक्त स्वत रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त सी0डी0पी0ओ0 एवं मुख्य सेविका उपस्थित रहें।