|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रिंस शर्मा आलापुर
अम्बेडकरनगर। बंद कमरे में विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला, दरवाजा तोड़कर पुलिस व मायके पक्ष के लोगों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव को निकाला गया। मामला राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कियामपुर का है।उक्त गांव में करीब 25 वर्षीय विवाहित किरन पत्नी जितेंद्र वर्मा का शव मंगलवार देर शाम को घर के बंद कमरे में फंदे से लटक रहा था घर में मौजूद सास ससुर ने खिड़की से देखा तो पास पड़ोस के लोगों को बताया और इसकी सूचना आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज थाना अंतर्गत महजी देवारा निवासी मायके पक्ष के लोगों को भी दी गई इस बीच पुलिस भी सूचना पाकर पहुंच गई और सभी की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को निकल गया। बताया जाता है कि मृतक किरन का विवाह 2 वर्ष पूर्व जितेंद्र के साथ हुआ था। जितेंद्र रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। सूचना मिलते ही
क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह व थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह
पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी की। थानाध्यक्ष संत कुमार के मुताबिक मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।





