इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी के आदेशनुसार घने कोहरे एवं अत्यधिक सर्दी/ठण्ड के दृष्टिगत जनपद अम्बेडकरनगर के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त / वित्त विहीन (बे०शि०परिषद / मा०शि० परिषद /सी०बी०एस०ई० / आई०सी०एस०ई० आदि सभी बोर्डों द्वारा संचालित) विद्यालयों की इण्टरमीडिएट स्तर तक की कक्षाओं में दिनांक 29.12.2023 एवं 30.12.2023 को शिक्षण कार्य बन्द रहेगा। उक्त बन्दी हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा से संबंधित पूर्व निर्धारित प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगी तथा विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक /कर्मचारी यथावत कार्य करते रहेंगे।