इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अम्बेडकर नगर। इब्राहिम पुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फूलपुर से सम्बंधित है जहाँ बीती रात रवि वर्मा पुत्र वृजनाथ वर्मा उम्र करीब 20 वर्ष जो कि चकुआपुर में शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था।पिता वृजनाथ की मृत्यु के बाद परिवार में इकलौती सन्तान होने के नाते रवि पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी। घर मे माँ की देखरेख करने की जिम्मेदारी और साथ में पैसे की जरूरत को पूरा करने की जिम्मेदारी ने मजबूरी में गाँव के नजदीक चकुआपुर में शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करने लगा जहाँ बीती रात उसकी लाश फाँसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। घर में अकेली रह रही माँ का रो -रो कर बुरा हाल है। वहीं दूसरी तरफ घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर सुनील पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही चकुआपुर में पुलिस घटना स्थल पर जा कर युवक को परिवार के सहयोग से जिला अस्पताल लेकर जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।लाश मरच्यूरी हाउस में रखी गई है।