इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 04 जनवरी 2024।डीडीयू- जी के वाई कौशल विकास मिशन ,आईटीआई एवं सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में समस्त विकास खण्डों में रोजगार मेले के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में यह मेला आयोजित किया जाएगा।इनकी तिथियां एवं स्थान इस प्रकार है-राजकीय आईटीआई विकास खण्ड अकबरपुर 9 जनवरी 2024, देव इंद्रावती महाविद्यालय विकास खण्ड कटेहरी 11 जनवरी 2024, बाबू लक्ष्मण प्रसाद महाविद्यालय विकासखंड बसखारी 13 जनवरी 2024, विकासखंड भियांव परिसर में 16 जनवरी 2024, विकासखंड जलालपुर परिसर में 18 जनवरी 2024, विकासखंड रामनगर परिसर में 19 जनवरी 2024, विकासखंड भीटी परिसर में 20 जनवरी 2024, विकासखंड टांडा परिसर में 22 जनवरी 2024 ,विकासखंड जहांगीरगंज परिसर में 23 जनवरी 2024 को प्रस्तावित है। सेवायोजन कार्यालय द्वारा प्रत्येक विकास खण्डों पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलें में कम से कम 08 नियोक्ताओं को प्रतिभाग कराया जाना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही साथ सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत लाभार्थियों को रोजगार हेतु नियोक्ताओं के साथ समन्वय बनाकर रोजगार उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए।जनपद में आयोजित प्रत्येक विकास खण्डों में राजकीय आई०टी०आई० द्वारा कम से कम 05 नियोक्ताओं को प्रतिभाग कराया जाना तथा राजकीय / निजी आई०टी०आई० के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को रोजगार मेलें में अधिक से अधिक प्रतिभाग कराये जाने के निर्देश दिए गए।दिनांक 09.01.2024 को राजकीय आई०टी०आई० अकबरपुर में आयोजित रोजगार मेले को सकुशल सम्पन्न कराया जाना एवं आवश्यक व्यवस्थाएं कराये जाने के निर्देश दिए गए।जनपद अम्बेडकर नगर के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा ब्लॉक स्तर पर आयोजित रोजगार मेले के सम्बंध में अपने स्तर से इच्छुक लाभार्थियों को मेले में प्रतिभाग करने हेतु सूचित करें तथा ब्लॉक स्तर पर आयोजित मेले की आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।