इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 4 जनवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जिला समन्वयक व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, जिला कौशल प्रबन्धक की उपस्थिति में प्रशिक्षण प्रदाता शोभा प्रौद्योगिकी एवं प्रबन्धन संस्थान के प्रशिक्षण केन्द्र पर अपैरल सेक्टर के अन्तर्गत Self Employed Tailor में प्रशिक्षित 58 प्रशिक्षार्थियों को नियोक्ता वर्धमान, बद्दी हिमाचल प्रदेश के द्वारा चयनित को नियुक्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा हेल्थकेयर सेक्टर के अन्तर्गत जनरल ड्यूटी असिस्टेंट ट्रेड में आन जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 175 प्रशिक्षार्थियों को ओ०जे०टी० प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बिन्धित प्रशिक्षण प्रदाता शोभा प्रौद्योगिकी एवं प्रबन्धन संस्थान एवं कौशल विकास विभाग के समस्त टीम की सराहना भी किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया तथा उनसे प्रशिक्षण व उनके जाब के बारे में जानकारी ली गई तथा संस्तुति व्यक्त की गई।जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी उपस्थित छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई और सभी को शुभकामनाएं दी गई।