इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 06 जनवरी 2024। वर्ष 2023-24 में तहसील आलापुर अंतर्गत मेला अहिरौली बाबा गोविन्द साहब (गोविन्द दशमीं पर्व) मेले में हो रहे दंगल में जिलाधिकारी अविनाश सिंह सम्मिलित हुए। दंगल में अयोध्या, राजस्थान तथा हरियाणा पंजाब के पहलवान आए थे। जिसमें जितेंद्र दास हनुमानगढ़ी अयोध्या ने दंगल में जीत हासिल की। जितेंद्र दास अयोध्या को जिलाधिकारी महोदय द्वारा गदा तथा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। दंगल में अयोध्या धाम के महंत बलराम दास भी उपस्थित रहे। साथ ही साथ उप जिलाधिकारी आलापुर, संबंधित अधिकारी, समाजसेवी धर्मवीर बग्गा, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान तथा अन्य समाजसेवी तथा ग्रामवासी मौके पर उपस्थित हैं।
इसके उपरांत मेले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा साफ सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मेले में लगने वाले दुकान की व्यवस्था, बैरिकेटिंग की व्यवस्था, वाहन पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बाबा गोविंद साहब के स्थल पर पूजा अर्चना किया गया।अवगत कराना है कि वर्ष 2023-24 में मेला अहिरौली बाबा गोविन्द साहब (गोविन्द दशमीं पर्व) दिनांक 22.12.2023 को पड़ रहा है, जो लगभग एक सप्ताह पूर्व से प्रारम्भ होकर 20-25 दिन बाद तक अनवरत चलता रहता है। उक्त मेले की सम्पूर्ण व्यवस्था मठ अहिरौली गोविन्द साहब एवं जिला पंचायत अम्बेडकरनगर द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में की जाती है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित न्यास परिषद बाबा गोविंद साहब के अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी से मेले में दूर दराज से आए दुकानदारों/मेलार्थियों/दर्शनार्थियों के लिए आवश्यक जनसुविधाओं, मेले में आने वाली समस्याओं तथा अन्य जानकारी लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।