इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
जहांगीरगंज,अंबेडकर नगर। करीब डेढ़ माह पूर्व लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने पांच को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण करने का दावा किया है। मामला जनपद के थाना जहागीरगंज अंतर्गत ग्राम महमदपुर के मजरे बिशुनपुर बजदहा का है। बीते वर्ष 16 दिसंबर की रात में अज्ञात चोरों के द्वारा हरि गोविंद पांडेय पुत्र स्वर्गीय राम मूरत पांडेय के घर में चोरों ने टीवी कंप्यूटर लैपटॉप इनवर्टर बैटरी कैमरा नगद लगभग 51 हजार रुपए उठा ले गए थे। पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय थाना जहँगीरगंज पर दिया तथा इस घटना के डेढ़ माह पूर्व भी उसके घर में चोरी हुई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया था। करीब डेढ़ माह के कड़ी मेहनत के बाद स्थानीय पुलिस ने सर्विलांस एवं स्वाट टीम की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी के 43 हजार 6 सौ रुपये नगद तथा दो मोबाइल फोन बरामद कर पांच आरोपियों को जेल भेजा दिया है। अभियुक्तों की पहचान महेंद्र उर्फ सोनू पुत्र राम नोकर निवासी धरमपुर करमैतेपुर, सूर्यनाथ उर्फ सूर्या पुत्र जवाहर प्रजापति निवासी सुतहरपारा, विजय कुमार दुबे उर्फ जन्तुल पुत्र राजेंद्र प्रसाद दुबे निवासी चंदनपुर, मुन्नीलाल पुत्र बहादुर गौड़ निवासी सुतहरपारा, राजेश कुमार सोनी उर्फ राजू पुत्र महावीर सोनी निवासी मामपुर थाना जहांगीरगंज के रूप में हुई है। वहीं पकड़े गए अभियुक्तों का पुराना भी अपराधिक इतिहास है।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें 9838 411360