इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा तबादला किए जाने के बाद नवनियुक्त प्रभारी द्वारा अपना कार्यभार ग्रहण करने का कार्य प्रारंभ हो गया है जिस क्रम में मालीपुर थाना परिसर में स्थानांतरित थानाध्यक्ष की विदाई व नए थानाध्यक्ष के सम्मान को लेकर विदाई थाने में कार्यरत कर्मचारियों तथा क्षेत्र की जनता द्वारा की गई।इस क्रम में स्थानांतरित थानाध्यक्ष प्रियंका पांडे को गणमान्य लोगों द्वारा बुके व उपहार देकर विदाई दी गई। वहीं नए थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इनका कार्यकाल सराहनीय है जो कभी भुलाया नही जा सकता।
नए थानाध्यक्ष से भी अपराध पर अंकुश लगाए रखने की उम्मीद सबों ने की। थाने का कार्य भार ग्रहण करने के पश्चात थाना अध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी द्वारा अपने कार्यालय में जनशिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराये जाने के क्रम में जनसुनवाई की।उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके आवेदन को लेकर न्यायोचित, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का आश्वासन दिया।वहीं नए थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय बरकरार रखते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसना है साथ ही आमलोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका भी बखूबी ध्यान रखा जाएगा। तमाम पुराने अपराधियों का रिकार्ड खंगाला जाएगा। उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। अपराध पर पूर्ण रूप से नियंत्रण हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। शिवांगी त्रिपाठी ने थाने पर तैनात कर्मचारियों से कहा कि जनसुनवाई के दौरान आने वाले नागरिकों, आवेदकों, फरियादियों के साथ शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार किया जाए।