इस न्यूज को सुनें
|
केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं के लिए कई योजनाएं संचालित हैं. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. सरकार चाहती है कि आधी आबादी जितनी मजबूत होगी परिवार उतना ही खुशहाल होगा।
इसलिए सरकार महिलाओं के लिए आए दिन कई योजनाएं संचालित करती है.सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं में महिलाओं की स्थिति पहले से बेहतर भी हुई है.
केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी महिलाओं की आर्थिक हालात ठीक करने के लिए कई स्कीमें चलाती रहती हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने तीज के त्योहार से पहले महिलाओं को 1000 रुपये देने का ऐलान किया है. सरकार के इस कदम से महिलाओं में उत्साह का माहौल है. दरअसल, यह महतारी वंदन योजना के तहत किस्त जारी की जाएगी. सरकार ने तीज त्योहार को देखते हुए महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपये भेजने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले से निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को लाभ पहुंचेगा।
राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा
6 सितंबर को देश भर में तीज का त्योहार मनाया जाएगा. इससे पहले साय सरकार छत्तीसगढ़ की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. सरकार की इस घोषणा से महिलाओं को फायदा होगा. सरकार ने यह फैसला महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए की है. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने तीज के मौके के पहले ही राज्य की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की किस्त जारी कर दी है. सरकार ने 2 सितंबर को महिलाओं के खाते में 1000 रुपये भेजे हैं.
मार्च में लागू हुई महतारी वंदन योजना
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना बीजेपी सरकार ने लागू की है.इसी साल मार्च के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की योजना को शुरू किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने बटन दबाकर पहली किस्त खाते में भेजी थी. यह सातवीं किस्त है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1000 सीधे खाते में पहुंचते हैं.