इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। जनपद के जलालपुर ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा जफरपुर में दबंगों ने रास्ते को नाले में तब्दील कर दिया। जिसकी शिकायत अब एसडीएम जलालपुर तक पहुंच गई है।
जफरपुर निवासी अभिमन्यु सिंह ने उप जिला अधिकारी जलालपुर को लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी के घर के सामने जा रहे खड़ंजा को राजाराम उपाध्याय पुत्र राम हरक आदि द्वारा उखाड़ कर उसे मकान का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि यह खड़ंजा जवाहर रोजगार योजना अंतर्गत 30 साल पूर्व लगाया गया था प्रार्थी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि राजाराम उपाध्याय पुत्र राम हरख और उनके परिवार के अन्य लोगों द्वारा दबंगई के बल पर खड़ंजा उखाड़ घर मकान का निर्माण कर लिया गया । साथ ही ख खडंजा के शेष अंश पर घर का पानी गिराया जा रहा है जिससे आवागमन में असुविधा हो रही है। राजाराम हत्या के एक मामले में अभियुक्त भी हैं इसलिए गांव का कोई व्यक्ति इस मामले में शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। इन्हीं लोगों के नक्शे कदम पर चलते हुए रघुपति पुत्र भवानी और केशव पुत्र कृष्ण पति द्वारा भी खड़ंजा को उखाड़ा गया और इंडिया मारका लगाकर पानी रास्ते पर ही गिराया जा रहा है उन्होंने उपजिलाधिकारी से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।