इस न्यूज को सुनें
|
आगामी त्योहारों के मद्देनजर बसखारी थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
बसखारी, अंबेडकर नगर। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना बसखारी परिसर में थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों की पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर आपस में मिलकर त्योहारों को शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई।
बकरीद पर्व को मनाने के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का पालन करे शांतिपूर्ण ढंग से मनायें । बैठक में मौजूद अधिकारी बसखारी थानाध्यक्ष जेपी सिंह,क्षेत्राधिकारी सदर एवं तहसीलदार इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न कमेटियों के जिम्मेदार लोगों द्वारा उपस्थित होकर अपनी बातों को रखा। बैठक में मौजूद अधिकारी संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान संबंधित दिशा निर्देशों देते हुए त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर संतोष कुमार मिश्रा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ,सैय्यद खलीक अशरफ,कुमैल अहमद, छोटे बाबू, फैजान खान, सभासद रामजी कन्नौजिया, राकेश प्रजापति, सैय्यद यहया अशरफ, अंगद निषाद, सभासद विनोद, कुमार दस्तगीर अहमद,आसिफ,प्रधान, आदि लोग मौजूद रहे।