इस न्यूज को सुनें
|
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मृतका की 1 जोड़ी चप्पल, मृतका की दवा इलाज की पर्ची और कैशमेमों व एक अर्टिगा कार नं०-UP32MW-8341 बरामद हुई
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। जनपद अम्बेडकरनगर थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा लापता महिला की हत्या से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए संलिप्त अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद अर्टिगा कार निशानदेही पर मृतका से सम्बन्धित साक्ष्य बरामद किये गए।
आपको बता दें कि 30 जून को राधिका पत्नी स्व0 लौटन निवासी आसोपुर थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना अलीगंज पर गुमशुदा अंजू की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी जिसकी जांच व तलाश के दौरान जानकारी हुई कि गुमशुदा अंजू सरैना हॉस्पिटल मकदूम नगर थाना क्षेत्र अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर इलाज के लिए गयी थी जहाँ से पति हीरालाल पुत्र बाबूराम निवासी बनियानी थाना हंसवर जिला अम्बेडकरनगर ( जिससे जरिये दूरभाष सम्पर्क में थी) द्वारा अपने अर्टिगा वाहन से पहुँचकर इलाज के बहाने ले जाकर कहीं छिपा दिया था व प्रताणित कर रहा था। उक्त जांच के आधार पर निरीक्षक रामउग्रह कुशवाहा द्वारा थाना स्थानीय पर दर्ज गुमशुदगी को तरमीम कर मु0अ0सं0 158 / 23 धारा 365/498A भा0द0वि0 पंजीकृत कराया था जिसकी जांच की जा रही थी। इसी दौरान 2 जुलाई को गुमशुदा अंजू के पति हीरालाल यादव द्वारा अपनी मो0 सा0) की डिग्गी में सुसाईड नोट पूर्व से लिखकर रखकर आत्महत्या के लिए सरयू नदी विल्हर घाट थाना क्षेत्र धनघटा के पुल से कुदने की सूचाना थाना स्थानीय पर प्राप्त हुई थी। परंतु पुलिस जांच में प्राप्त तकनीकी एवं परिस्थितीजन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना संदिग्ध प्रतीत होने के कारण स्थानीय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में गहनता से जांच करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना के सफल अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे इसी क्रम में 20 जुलाई को थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा लापता महिला श्रीमती अंजू यादव पुत्री स्व0 राम लौटन निवासी यादव नि0 आसोपुर थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर के पति हीरालाल यादव को अकबरपुर में कोतवाली रोड पर देखे जाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर नहर के पास अर्टिगा कार की चालक सीट से समय करीब 01:30 बजे हिरासत में लिया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त हीरालाल यादव पुत्र बाबूराम यादव नि0 बनियानी थाना हंसवर जिला अम्बेडकरनगर द्वारा बताया गया कि मेरे विरूद्ध थाना अलीगंज में दर्ज मुकदमा में अग्रिम जमानत के वास्ते वकील साहब से मिलने आया था। जब श्रीमती अंजू यादव के लापता होने तथा कहां है के बारे में कार की फोटो ग्राफ व राम सनेहीघाट, साथ ले जाने व सीडीआर लोकेशन आदि तकनीकी व परिस्थितीजन्य साक्ष्यों का हवाला देते हुए कडाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अंजू गुस्से में NTPC के पास अस्पताल से मेरे लेट पहुंचने पर गाडी से उतरकर कहीं चली गयी तथा मरने की बात की थी पूर्व में भी मेरी पत्नी व परिवार वालों से भी कई बार झगडा हो चुका है। मेरी पत्नी मायके में रहती है मैं समय-2 पर पत्नी से आकर मिलता था। इधर कुछ दिनो से पत्नी से मिलने नही आया था तभी मुझे पता चला कि मेरी पत्नी गर्भवती है तथा बीमार है। इस पर मुझे गुस्सा आया तो मैं अपनी पत्नी से नाराज था कि मेरी पत्नी ने दिनांक 28/06/2023 को इलाज के लिए पैसे की मांग फोन पर किया तो मेरे मन में उसके प्रति घृणा हो रही थी इसी गुस्से में मैं NTPC के पास जहाँ वह अस्पताल में थी उसे ले जाकर रास्ते में विवाद होने पर गला घोटकर मार दिया तथा अपने भाई संतोष कुमार यादव जो दरियाबाद बाराबंकी में रहता है के साथ लाश को उसी दिन नहर पुलिया डबल नहर थाना क्षेत्र भवई/पटरंगा नहर में ले जाकर फेंक दिया था एवं पुलिस को गुमराह करने के लिए 2 जुलाई को अपनी मो0सा0 न0 UP45W 3040 की डिग्गी में फर्जी सुसाईड नोट पूर्व से लिखकर रखा था व आत्महत्या के लिए सरयू नदी विल्हर घाट थाना क्षेत्र धनघटा के पुल से कुदा था जबकि मैं कुदा नही था बल्कि पुलिस से बचकर व छिपछिपाकर रहता था।
पूछताछ के बाद थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर मृतका के शव की तलाश गोताखोरों के माध्यम से की गयी जो कि घटना के समय नहर में पानी काफी ज्यादा होने के कारण अभी तक प्राप्त नही हो पायी है। मृतका के पास जो सामान मौजूद थे उसमें से कुछ सामान बरामद हो गये है कुछ सामान बाकी है एवं अभियुक्त के भाई व सहअभियुक्त संतोष कुमार यादव को दरियाबाद बाराबंकी से हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों द्वारा जुर्म स्वीकारने के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 498A/365 भा0द0वि0) में बदलाव करते हुए धारा 498A/304B / 201 भादवि व » दहेज प्रतिशेध अधिनियम में परीरर्तित किया गया एवं मा0 न्याया() के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।