इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकरनगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद में किसानों को गुणवत्ता युक्त सब्जी के पौधे मिल सकें इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र पांती में हाईटेक नर्सरी का निर्माण होगा। इसके निर्माण में करीब सवा करोड़ रुपए लगेगा। निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सील बायोटेक लिमिटेड की है, जो नर्सरी का निर्माण जल्द ही शुरू कर देगी। इसके बन जाने से जिले के करीब एक लाख सब्जी किसानों को फायदा होगा।सब्जी किसानों को प्रत्येक सीजन में अलग-अलग प्रकार की प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हो सकें और सब्जी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए शासन ने कृषि विज्ञान केंद्र पांती में हाईटेक नर्सरी के निर्माण को मंजूरी प्रदान की थी। हाईटेक नर्सरी के निर्माण में एक करोड़ 28 लाख रुपए लगेगा।नर्सरी के निर्माण की जिम्मेदारी शासन ने सील बायोटेक लिमिटेड को सौंप दी गई है। हाईटेक नर्सरी के निर्माण हो जाने के बाद यहां से एक साथ लगभग 10 लाख सब्जियों के पौधों की नर्सरी तैयार की जा सकेगी। सब्जी की नर्सरी डाली जाएगी, उस समय जो किसान बीज देंगे उन्हें एक रुपए में जबकि बीज न देने पर अन्य सब्जियों के पौधे अलग-अलग दाम पर उपलब्ध होंगे। हाईटेक नर्सरी बन जाने से जिले के साथ ही अन्य जिले के लाखों सब्जी किसानों को फायदा होगा।हाईटेक नर्सरी में तैयार होंगे ये पौधे हाईटेक नर्सरी में जिन सब्जियों के पौधे तैयार होंगे, उनमे लौकी, तरोई, नेनुआ, कद्दू, करैला, शिमला मिर्च, बैगन, गोभी, पत्ता गोभी, टमाटर, मिर्चा, सेम आदि है। ये पौधे प्रत्येक सीजन में उपलब्ध हो सकेंगे। जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि भूमि का सर्वे किया गया है। सील बायोटेक लिमिटेड नर्सरी का निर्माण कराएगी। यह कार्य मनरेगा योजना के तहत होगा। कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।