अम्बेडकरनगर। (आशा भारती नेटवर्क) नहाते हुए चोरी से युवती का वीडियो बनाने व उसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करने के मामले में जलालपुर कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जलालपुर कोतवाली के गणेसर गांव का है जहां पीड़िता ने बताया कि उसके घर का काफी हिस्सा गिर चुका है जिस पर आने जाने के लिए लोगों ने अस्थाई रास्ता बना लिया है। इसी का फायदा उठाकर गांव के ही कुलदीप और बृजेश ने नहाते समय चोरी से उसका वीडियो बना लिया और उसी को दिखाते हुए शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। पीड़िता द्वारा मना करने पर इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई, फिर भी इनकार करने पर युवकों द्वारा इसे एडिट करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया गया। युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म और आईटी एक्ट आदि मैं मुकदमा पंजीकृत कर लिया था जिस पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षक सैफुल्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी बृजेश को गांव के पास से दबोच कर जेल भेज दिया। कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश कर जल्द ही उसे भी जेल भेजा जाएगा।