इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में जन्म से कटे होंठ एवं कटे तालु का निशुल्क आपरेशन व उपचार हेतु पंजीकरण शिविर का शुभारम्भ फीता काट कर किया गया।जनपद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत एवं sips Hospital लखनऊ के सहयोग से बच्चों में कटे फटे होठ तालू के मरीजों हेतु आयोजित शिविर में 59 बच्चे चिह्नित किए गए, कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ जिला प्रबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सुनील वर्मा ने बताया कि चिन्हित समस्त बच्चों को ऑपरेशन एवं प्लास्टिक सर्जरी हेतु Sips Hospital Lucknow भेजा जाएगा, बच्चों एवं परिवार के आने जाने रहने खाने एवं ऑपरेशन का समस्त खर्च सरकार द्धारा वहन किया जाएगा। कार्यक्रम नोडल डा पी.के बादल ने बताया की प्राइवेट हॉस्पिटल में यही ऑपरेशन कराने का खर्च लगभग 70 से 80 होता है। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त 59 बच्चों के माता पिता से बात किया तथा बच्चों का इलाज पूर्णतया निशुल्क कराने हेतु आश्वत किया, जिला अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोई भी बच्चा इलाज से वंचित नहीं रहेगा एवं बच्चों को चॉकलेट बिस्किट वितरित किया।इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा सिद्दीकी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष सिंह, डा आमिर अब्बास,sips Hospital से माइक्रोफेशियल सर्जन डा वरुण शुक्ला, प्रोजेक्ट डायरेक्टर मो अमीन एवं rbsk टीम के डॉक्टर्स मौजूद रहे।